
IND VS ENG: भारत की जीत के बाद हजारों फैंस इंग्लैंड की सड़कों पर 'सात समुंदर पार' पर नाचे, VIDEO VIRAL
Zee News
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरे मुकाबला जिस तरह भारतीय टीम ने अपने नाम किया, उसे हमेशा याद रखा जाएगा. जीत के बाद इंग्लैंड में मौजूद भारतीय फैंस के जश्व मनाने का वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दूसरे टेस्ट का घमासान बेहद रोमांचक रहा. टीम इंडिया ने मैच की बाजी पलट दी और 151 रनों से इंग्लिश टीम को करारी शिकस्त दी. लॉर्ड्स में भारत के नाम बेहद कम जीत दर्ज हैं और ऐसे में विराट सेना ने ये जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. After India's win against England at Lord’s, people were dancing on ‘Saat Samundar’ on the street in UK. There was plenty of joy and celebration in the stands for 's victory. | Celebrations in the Pavilion for | मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. ऐसे में पांचवे दिन के शुरू में लग रहा था कि भारत ये मुकाबला हार जाएगा, लेकिन विराट सेना ने जिस तरह वापसी की, ये देखकर सब हैरान रह गए और इंग्लैंड को पता नहीं चला की कब उनके हाथ से ये मैच फिसल गया. — Dr. Ashish Belwal (@drsuperstar1680) — Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) — Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket)More Related News