Ind vs Eng: भारतीय टीम ने वार्म अप मैच में इंग्लैंड को हराया, ईशान किशन और केएल राहुल ने जड़े अर्धशतक
ABP News
ICC T20 WC 2021, Ind vs Eng: इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
IND vs ENG Match: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. ईशान किशन ने 70 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा केएल राहुल ने भी 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.
भारत के लिए आज रोहित शर्मा ओपनिंग करने नहीं आए थे. कोहली ने इस मैच में ईशान किशन और केएल राहुल को ओपनिंग करने का मौका दिया. इन दोनों ने कप्तान को निराश नहीं किया और 8.2 ओवर में 82 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. राहुल ने छह चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 51 रन बनाए. वहीं ईशान किशन ने सात चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.