![IND vs ENG: बैन होने से बच गई Ahmedabad की Pitch, ICC ने दी ऐसी रेटिंग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/14/784014-motera-stadium-ians.jpg)
IND vs ENG: बैन होने से बच गई Ahmedabad की Pitch, ICC ने दी ऐसी रेटिंग
Zee News
अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट महज 2 दिनों में खत्म हो गया. इसके बाद यहां की पिच पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए थे.
नई दिल्ली: आईसीसी (ICC) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) मैच की पिच को औसत रेटिंग दी है. इसकी बदौलत ये पिच बैन होने से बच गई क्योंकि इस विवादास्पद सर्फेस पर तीसरा टेस्ट महज 2 दिन में ही खत्म हो गया था. आईसीसी ने अपने ‘नियम और दिशानिर्देश’ पेज पर सभी हालिया मैचों की रेटिंग अपडेट की है और तीसरे टेस्ट के लिये मोटेरा की पिच को ‘औसत’ जबकि आखिरी टेस्ट के लिए इसे ‘अच्छी’ रेटिंग दी है. पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए इसे ‘बहुत अच्छी’ रेटिंग दी गई थी.More Related News