IND Vs ENG: बल्लेबाजों पर जमकर बरसे पूर्व इंग्लिश कप्तान, इंडिया को बताया फेवरेट
ABP News
IND Vs ENG: टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक पर है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बल्लेबाजों की आलोचना की है. माइकल वॉन ने बताया है कि क्यों इंडिया टेस्ट सीरीज में फेवरेट है.
IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने है. लेकिन रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम पूर्व कप्तान माइकल वॉन के निशाने पर है. वॉन का कहना है कि इंग्लैंड की टीम में फिलहाल भारत को चुनौती देने की काबिलियत नहीं है. माइकल वॉन का कहना है कि इंग्लैंड के लिए भारत को हरा पाना बेहद मुश्किल होगा. दरअसल, पिछली दो सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. इंग्लैंड को इंडिया में 1-3 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. वॉन ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को कमजोर बताया है. उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम कमजोर है. जोस बटलर, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स वापस आएं तो टीम में सुधार हो सकता है.''More Related News