
IND vs ENG: फिट होकर टीम में वापस आए शार्दुल ठाकुर, अब इस खिलाड़ी का बाहर होना तय!
Zee News
IND vs ENG: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) फिट होकर टीम में वापस लौट आए हैं और वो तीसरे टेस्ट में एक बार फिर से टीम में वापसी कर सकते हैं.
नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए फिट हैं. शार्दुल एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और वो गेंद के साथ कमाल दिखाने के साथ-साथ बल्ले से भी कारगर साबित होते हैं. ऐसे में कप्तान विराट कोहली उन्हें टीम में शामिल करने के बारे में सोच रहे होंगे. टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने वर्चुअल मीडिया वार्ता में कहा, 'शार्दुल (Shardul Thakur) फिट हैं और चयन के लिए तैयार हैं. हमें बस देखना होगा कि हम किस संयोजन के साथ उतरेंगे.' भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज ने रोटेशन नीति की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि सभी गेंदबाजों को दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद अच्छा ब्रेक मिला है जो 16 अगस्त को खत्म हुआ था.More Related News