![Ind vs Eng: पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स के टी20 प्रदर्शन पर उठाया सवाल, बोले कि...](https://c.ndtvimg.com/2019-06/4ljs7f7o_nasser-hussain_625x300_03_June_19.jpg)
Ind vs Eng: पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स के टी20 प्रदर्शन पर उठाया सवाल, बोले कि...
NDTV India
Ind vs Eng ODI: पूर्व कप्तान ने कहा कि यह एक बड़ी बात है, लेकिन हम मोर्गन को जानते हैं कि अगर वह कोई फैसला लेते हैं, तो वह टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर भी ले लेंगे. फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप से पहले डेविड विले को मोर्गन ने टीम में जगह नहीं दी, तो विश्व कप के फाइनल के बाद लियाम प्लंकेट को लेकर भी मोर्गन ने फैसला लिया.
अब इसे दिग्गज ऑलराउंडर का सही क्रम पर इस्तेमाल न करना रहा हो या फिर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का पूरी तरह फॉर्म में न होना, लेकिन यह सही है कि स्टोक्स भारत के खिलाफ खत्म हुयी टी20 सीरीज में अपनी क्षमतानुसार प्रदर्शन नहीं कर सके. बेन स्टोक्स थोड़ी-बहुत देर क्रीज पर चौथे मुकाबले में ही ठहर सके, लेकिन इस मैच में भी वह इंग्लैंड को जीत तक नहीं ले जा सकते थे. सीरीज में बेन स्टोक्स ने तीन पारियों में 84 रन बनाए. इसमें 3 छक्के और सिर्फ 7 चौके शामिल थे. जबकि उनके हिस्सा में सिर्फ तीन विकेट ही आए.More Related News