![Ind vs Eng: पंत ने कोविड-19 टेस्ट के दौरान की खिंचाई, तो रोहित ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन, VIDEO & Fans reaction](https://c.ndtvimg.com/2021-03/ta4mg75o_rohit-sharma-bcci_625x300_14_March_21.jpg)
Ind vs Eng: पंत ने कोविड-19 टेस्ट के दौरान की खिंचाई, तो रोहित ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन, VIDEO & Fans reaction
NDTV India
Ind vs Eng: खिलाड़ियों के नियमित अंतराल पर और नियम से टेस्ट किया जा रहा है. टीम इंडिया के खिलाड़ी भी हाल ही में पुणे में एक और राउंड के टेस्ट से गुजरे. बुधवार को ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के टेस्ट के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और पंत ने कलाकारी से वीडियो को मजाकिया वीडियो में तब्दील कर दिया.
अब जबकि टीम इंडिया शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे की तैयारियों में व्यस्त है, तो टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें वह कोविड-19 टेस्ट की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, जिस पर उनके साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उनकी खिंचायी करते दिख रहे हैं. अब जबकि कोरोनावायरस फिर से तेजी से देश में पैर पसार रहा है, तो प्रशासन से जुड़े लोग सुरक्षा के वे तमाम उपाय कर रहे हैं, जो वे कर सकते हैं.More Related News