
Ind vs Eng: पंत को पंत बने रहने देने में ही टीम का फायदा है, रोहित शर्मा ने कहा
NDTV India
Ind vs Eng 1st T20I: रोहित (Rohit Sharma) ने कहा कि जब तक उस पर दबाव नहीं डाला जाता, मुझे नहीं लगता है कि कोई बात पंत (Rishabh Pant) को रोकने जा रही है. पंत को पंत बने रहने देना ही महत्वपूर्ण है. पंत अपने खेल का लुत्फ उठाता है. आपने ऐसा मैदान पर देखा होगा कि वह कैसे अपना खेल खेलना पसंद करता है
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उनका नैसर्गिक खेलने की स्वतंत्रता दी जाए, तो वह चौथे टेस्ट मैच में खेली गयी मैच जिताऊ पारी को फिर से दोहरा सकते हैं. पंत ने चौथे टेस्ट में बेहतरीन शतक जड़कर भारत को मैच जिताने में अहम रोल निभाया था. और अब जब शुक्रवार से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है, तो एक बार फिर से सभी की निगाहें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर लगी हैं, जिनके चयन को लेकर भी अभी तस्वीर साफ नहीं है कि वह इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं.More Related News