![IND vs ENG: दूसके वनडे में हार के बाद Michael Vaughan ने कसा Team India पर तंज, World Cup को लेकर दे डाली सलाह](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/27/793622-michael-vaughan-file.jpg)
IND vs ENG: दूसके वनडे में हार के बाद Michael Vaughan ने कसा Team India पर तंज, World Cup को लेकर दे डाली सलाह
Zee News
पुणे (Pune) के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ 50 ओवर में 336 रन का स्कोर खड़ा किया था, जो उसके लिए नाकाफी साबित हुआ. अंग्रेजो ने इस बड़े से दिखने वाले लक्ष्य को महज 43.3 ओवर में हासिल कर लिया.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे वनडे में टीम इंडिया (Team India) को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. अंग्रेजों ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारतीय क्रिकेट टीम पर तंज कसा है. Today should be a lesson to India ... Playing it safe for 40 overs with Bat might cost them in a World Cup at home in 2 yrs ... they have enough power & depth to get scores of 375 + on flat wickets ... England leading the way with this approach ... इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ट्विटर पर लिखा, 'आज भारत को एक सबक सीखना चाहिए, 40 ओवर तक बचकर खेलने का खामिया वर्ल्ड कप में भुगतना पड़ सकता है, जो साल में उन्हीं के देश में आयोजित होने वाला है. उनके पास इतनी ताकत और हुनर है कि वो फ्लैट विकेट पर 375 से ज्यादा का स्कोर बना सकते हैं. इंग्लैंड इस सोच के साथ आगे बढ़ रहा है.' — Michael Vaughan (@MichaelVaughan)More Related News