
IND vs ENG: थ्रिलर मैच में Team India ने England को दी मात, देशवासियों को दिया Holi का तोहफा
Zee News
पुणे (Pune) के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) में तीसरे वनडे मैच के दौरान ये साबित हो गया टीम इंडिया (Team India) को उसकी सरजमीं पर हावी होना आसान नहीं है. भारत ने न सिर्फ मैच जीता बल्कि सीरीज पर भी कब्जा जमाया.
पुणे: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने अंग्रेजों को 7 रन से शिकस्त दी. इसकी साथ ही विराट कोहली की सेना ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया. That Winning Feeling beat England by 7 runs in the third & final ODI and complete a 2-1 series win. You gave your all इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में महज 322 रन ही बना पाई. मेहमान टीम की तरफ से सैम कुरेन ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए. इसके अलावा डेविड मलान ने 50, लियाम लिविंगस्टोन ने 36 और बेन स्टोक्स ने 35 रन का योगदान दिया. निचले क्रम में मोईन अली ने 29 रन बनाए Scorecard An incredible effort.More Related News