
IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता! लॉर्ड्स में जीत के बाद भी नहीं मिलेगा मौका
Zee News
IND vs ENG: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 151 रन से मात दी. लेकिन फिर भी तीसरे टेस्ट से एक खिलाड़ी का पत्ता कटना तय है.
नई दिल्ली: लॉर्ड्स (Lords) के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 151 रनों से जीत दर्ज की, जिसके बाद भारतीय टीम अब इस सीरीज में 1-0 से आगे है. इस मैच में इंग्लैंड को मात देने के बाद भी एक खिलाड़ी टीम में ऐसा था जिसका तीसरा टेस्ट में खेलना बहुत मुश्किल है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का खेल पाना काफी मुश्किल है. दरअसल सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. खासकर दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली ने दो विकेट झटके, लेकिन जडेजा फिर भी कोई कमाल करने में नाकाम रहे.More Related News