IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज, Virat Kohli ने R Ashwin की वापसी के दिए संकेत
Zee News
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में एक बार फिर से दिग्गज गेंदबाज रविंद्रन अश्विन की वापसी हो सकती है. ऐसे में टीम में एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया आज से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में भिड़ने वाली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम इस वक्त सीरीज में 1-0 से आगे है और सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. लेकिन तीसरे टेस्ट से ठीक पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बड़े संकेत दिए हैं कि टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सिर्फ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए अंतिम एकादश में परिवर्तन का रास्ता खुला रखा है क्योंकि टीम मैनजमेंट ने पाया है कि इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में पिच में घास कम होगी. कोहली ने कहा कि भारत प्लेयिंग 11 की घोषणा करने जा रहा है और अश्विन शायद पिच के कारण खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि टीम मैनजमेंट पहले 12 खिलाड़ी चुनेगा फिर बुधवार को पिच को देखते हुए अश्विन पर कोई फैसला लेगा.More Related News