Ind vs Eng: तीसरे टी-20 में रोहित शर्मा की होगी वापसी? सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे के साथ उतरेगी विराट सेना
NDTV India
India Vs England 3rd T20: तीसरे टी-20 में भारतीय टीम आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी, प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना काफी कम है. लेकिन फैन्स रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खेलते हुए देखना चाहते हैं.
Ind vs Eng 3rd T20: दूसरे मैच में शानदार जीत के बाद सीरीज में बराबरी करने से आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम उन्मुक्त और बेखौफ बल्लेबाजी के अपने नये फलसफे पर मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भी अमल करेगी. टी20 सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत ने दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी की. विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी टीम दूसरे मैच में हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रही । ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के साथ 32 गेंद में 56 रन बनाकर भारत को बेखौफ और उन्मुक्त बल्लेबाजी के नये फलसफे पर अमल करते रहने का हौसला दिया.More Related News