![IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले 3 भारतीय खिलाड़ी चोटिल, रिप्लेसमेंट के तौर पर इन्हें भेजा जाएगा इंग्लैंड](https://c.ndtvimg.com/2021-07/a5mt1hl_suryakumar-yadav_625x300_26_July_21.jpg)
IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले 3 भारतीय खिलाड़ी चोटिल, रिप्लेसमेंट के तौर पर इन्हें भेजा जाएगा इंग्लैंड
NDTV India
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव हुआ है. वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम (India Test Team) में बदलाव हुआ है. वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है. बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज करके इसकी जानकारी साझा की है. बता दें कि इससे पहले शुभमन गिल पहले ही चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने अपने प्रेस में लिखा है कि, ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को दाहिने हाथ की बॉलिंग फिंगर में चोट है और वह गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हैं, वह शेष दौरे से बाहर हो गए हैं. अभ्यास मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज अवेश खान के बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. उन्हें एक्स-रे के लिए ले जाया गया और परिणाम में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. उनकी चोट को लेकर सलाह ली गई और आखिर में यह फैसला लिया गया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा.More Related News