IND vs ENG: टीम से बाहर होगा भारत का सबसे दिग्गज गेंदबाज? Virat Kohli इस गलती को नहीं करेंगे इग्नोर
Zee News
IND vs ENG: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अगले टेस्ट मैच में प्लेयिंग 11 में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
नई दिल्ली: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को करारी मात देने वाली भारतीय टीम को अंग्रेजों ने हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रनों से करारी मात दी. इंग्लिश टीम की जीत के साथ ही अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर खड़ी हुई है. तीसरे टेस्ट में कुछ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ओवल में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में टीम में बड़े बदलाव कर सकते हैं. टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बहुत ही खराब रहा. इशांत ने पूरे मैच में एक भी विकेट नहीं लिया. इसके अलावा उन्होंने रन भी 4 की औसत से लुटाए. ऐसा लग रहा था जैसे इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर इशांत की गेंदों का कोई असर ही नहीं हो रहा है. विराट कोहली इशांत के खराब प्रदर्सन को इग्नोर तो बिल्कुल नहीं करेंगे और अगले मैच में वो बाहर हो सकते हैं.More Related News