
IND vs ENG: टल गई टीम इंडिया की बड़ी मुश्किल, चौथे टेस्ट से बाहर हुआ विराट का सबसे बड़ा दुश्मन!
Zee News
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से ठीक पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल इंग्लैंड का एक स्टार गेंदबाज चौथे टेस्ट से बाहर होगा.
नई दिल्ली: लीड्स टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पारी और 76 रनों से करारी मात दी. इस मैच के बाद अब 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब दोनों ही टीमों की नजरें इस सीरीज के चौथे मैच को जीतकर बढ़त हासिल करने पर हैं. इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच चौथे टेस्ट में भिड़ंत देखने को मिलेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है, क्योंकि मेजबान टीम एंडरसन को अगले मैच के लिए आराम दे सकती है. इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने खुद ये बात साफ की है कि मौजूदा सीरीज को देखते हुए वो अगले टेस्ट से एंडरसन को आराम दे सकते हैं. तीन सप्ताह के दौरान तीन टेस्ट मैच होने से दोनों टीमों को गेंदबाजों को रोटेट करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. भारत ने इस बारे में स्पष्ट रुख अपनाया है जबकि इंग्लैंड भी उसी रास्ते चल सकती है.More Related News