IND Vs ENG: जो रूट ने लगातार तीसरा शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, यह बड़ा मुकाम भी दूर नहीं
ABP News
IND Vs ENG: जो रूट इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1,398 रन बना चुके हैं. जो रूट की नज़रें अब टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने पर हैं.
India Vs England: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जो रूट का शानदार फॉर्म जारी रहा. जो रूट ने भारत के खिलाफ लगातार तीसरे टेस्ट में शतक जड़ा है. 121 रन की पारी के साथ ना सिर्फ जो रूट ने अपनी टीम को जीत की स्थिति में ला दिया है बल्कि एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इतना ही नहीं अगर रूट का बेहतरीन फॉर्म आगे भी रहता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. हेडिंग्ले में जो रूट अलग ही तेवर के साथ मैदान में उतरे थे. रूट ने 73.33 के स्ट्राइक रेट के साथ 165 गेंद में 121 रन की पारी खेली. रूट की इस पारी में 14 चौके भी शामिल रहे. इस साल रूट का यह छठा शतक है. रूट ने इस मामले में माइकल वॉन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वॉन ने 2002 में 6 शतक लगाए थे.More Related News