
IND vs ENG: जिद पर अड़े विराट कोहली, हार के KL Rahul पर दिया बड़ा बयान
Zee News
IND vs ENG: भारत के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) सीरीज के पहले दो मैचों की तरह तीसरे मैच में भी बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. केएल की खराब फॉर्म के चलते सब जगह उनकी आलोचना की जा रही है, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनका बचाव किया है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड ने भारत को 5 मैच की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 8 विकेट से करारी मात दी. इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग बहुत खराब रही. सीरीज के पहले दो मैचों की ही तरह टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला इस मैच में भी बुरी तरह फ्लॉप रहा, जिसके बाद उनकी सब जगह आलोचना होने लगी. हालांकि भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने राहुल का बचाव किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) का खराब प्रदर्शन जारी है. राहुल इस सीरीज के पहले मैच में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि अगले दो मैचों में वे खाता भी नहीं खोल सके. राहुल (KL Rahul) के करियर में ये पहला मौका है जब वे टी 20 क्रिकेट में इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. उनकी खराब फॉर्म के चलते अब सब जगह उनकी आलोचना की जा रही है और उनको टीम से बाहर करने की मांग भी अब जोर पकड़ रही है.More Related News