IND vs ENG: छक्का रोकने के लिए हवा में उड़े KL Rahul, हैरान रह गए कॉमेंटेटर और दर्शक
Zee News
IND vs ENG:भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार फील्डिंग कर बाउंड्री लाइन पर छक्का बचाया. इंग्लैंड ने पहला मैच 8 विकेट से जीता.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी मात दी. लेकिन इस मैच में भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) की फील्डिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की है. इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान बाउंड्री लाइन पर राहुल (KL Rahul) ने फील्डिंग का कुछ ऐसा नजारा दिखाया, जिसे देख मैदान के अंदर और बाहर सभी लोग हैरान रह गए. What an Effort from KL Rahul to save a 6 दरअसल अक्षर पटेल (Axar Patel) की गेंद पर इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) ने एक लंबा शॉट खेला. रॉय का ये शॉट बाउंड्री लाइन को पार कर छक्के के लिए जा ही रहा था, तभी केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार डाइव मार कर गेंद को पकड़ कर मैदान के अंदर फेंक दिया. राहुल की फील्डिंग का ये नजारा इतना गजब था कि सभी खिलाड़ी और कॉमेंटेटर भी उसे देख हैरान रह गए. राहुल की फील्डिंग की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ की जा रही है. — Pranjal (@pranjal__one8)More Related News