IND vs ENG: चौथे टेस्ट में Virat Kohli की सेना को इन अंग्रेजों से है खतरा, जब भी होता है सामना; बन जाते हैं काल
Zee News
IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम में बहुत से खिलाड़ी ऐसे हैं जिन से भारतीय टीम को चौथे टेस्ट में खतरा हो सकता है. ऐसे में विराट कोहली की सेना के ऊपर उन्हें रोकने की जिम्मेदारी होगी.
नई दिल्ली: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ इस वक्त 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. इस सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा, जबकि अगले टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम ने अंग्रेजों को धूल चटा दी. हालांकि तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए भारत को मात देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. अब सबकी नजरें गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट पर हैं. इंग्लैंड की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे भारत चौथे टेस्ट में सावधान रहना चाहेगा. आइए एक नजर डालते हैं उन्हीं खिलाड़ियों के ऊपर. इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट इस पूरी सीरीज में ही भारत के लिए सिरदर्द बने रहे हैं. रूट ने अब तक इस सीरीज के तीनों ही मैचों में शतक ठोका है. इस वक्त रूट अपने करियर की सबसे खतरनाक फॉर्म में हैं. उन्होंने भारतीय दौरे पर भी टीम इंडिया के खिलाफ एक डबल सेंचुरी लगाई थी. ऐसे में रूट को चौथे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के लिए रोकना एक बड़ी चुनौती होगी. इतना ही नहीं एक बुरी खबर ये है कि अगला टेस्ट ओवल के मैदान पर खेला जाना है और ओवल के मैदान पर आखिरी बार भी रूट ने शतक लगाया था.More Related News