
Ind vs Eng: चोटिल श्रेयस अय्यर ने बायो-बबल छोड़ा, किया और मजबूत वापसी करने का वादा
NDTV India
Ind vs Eng: पहले वनडे में इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद को जॉनी बेर्यस्टो ने ड्राइव किया जिसे रोकने के लिये अय्यर ने डाइव लगायी और वह चोटिल हो गये. वह दर्द से कराह उठे और उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था. बीसीसीआई ने मंगलवार को बताया था कि अय्यर के बायें कंधे की हड्डी खिसक गयी है.
भारत के चोटिल बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) से बाहर निकल गये हैं क्योंकि कंधे की चोट के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बाकी बचे मैचों और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के पूरे सत्र में नहीं खेल पाएंगे. इस बल्लेबाज ने हालांकि दमदार वापसी का वादा किया है, इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को पहले वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय अय्यर के बायें कंधे की हड्डी खिसक गयी थी जिसका उन्हें आपरेशन करवाना पड़ेगा. इस कारण वह कम से कम चार महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘श्रेयस अय्यर जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकल गये हैं.'More Related News