![Ind vs Eng: कोहली के हाव-भाव और शैली हमारे लिए अनुकूल नहीं, बेन स्टोक्स ने कहा](https://c.ndtvimg.com/2021-03/e4jpja4_eoin-morgan-ben-stokes-afp_625x300_23_March_21.jpg)
Ind vs Eng: कोहली के हाव-भाव और शैली हमारे लिए अनुकूल नहीं, बेन स्टोक्स ने कहा
NDTV India
Ind vs Eng 2nd ODI: पहले मैच में 66 रन से हार के बाद इंग्लैंड पर नंबर एक रैंकिंग गंवाने का खतरा मंडरा रहा है लेकिन स्टोक्स ने कहा कि यह उनके लिये प्रेरणातत्व नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हम नंबर एक के हकदार थे क्योंकि हमने अच्छे परिणाम हासिल किए और हमने अच्छी क्रिकेट खेली और हम उससे भटकेंगे नहीं.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stoakes) ने वीरवार को यहां कहा कि आक्रामक हाव-भाव भले ही विराट कोहली (Virat Kohli)और उनकी भारतीय टीम के अनुकूल हो लेकिन यह इंग्लैंड की कार्य प्रणाली पर फिट नहीं बैठता है. स्टोक्स से भारतीय कप्तान कोहली के क्षेत्ररक्षण करते समय या विकेट का जश्न मनाते हुए आक्रामक हाव-भाव के संबंध में सवाल किया गया था. स्टोक्स ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘प्रत्येक टीम और प्रत्येक खिलाड़ी मैदान पर विशेष तरह का रवैया अपनाते हैं, जिससे कि उन्हें सफलता मिलती है, पिछले चार पांच वर्षों में यह तरीका हमारे लिये अनुकूल नहीं रहा है.'More Related News