![Ind Vs Eng: कुलदीप यादव को 2 साल बाद टेस्ट में मिला विकेट, तो रोहित ने यूं दिया रिएक्शन..Video](https://c.ndtvimg.com/2021-02/u3s4jbe8_kuldeep-yadav-_625x300_16_February_21.jpg)
Ind Vs Eng: कुलदीप यादव को 2 साल बाद टेस्ट में मिला विकेट, तो रोहित ने यूं दिया रिएक्शन..Video
NDTV India
India vs England 2nd test: दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को पहली सफलता मिली. कुलदीप ने बेन फोक्स को आउट कर इस टेस्ट मैच में अपना पहला विकेट लेने में सफलता पाई. बता दें कि साल 2019 के बाद इंटरनेशनल में पहला विकेट लेने में सफल रहे. कुलदीप की खुशी भी देखने लायक रही
India vs England 2nd test: दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को पहली सफलता मिली. कुलदीप ने बेन फोक्स को आउट कर इस टेस्ट मैच में अपना पहला विकेट लेने में सफलता पाई. बता दें कि साल 2019 के बाद इंटरनेशनल में पहला विकेट लेने में सफल रहे. कुलदीप की खुशी भी देखने लायक रही. यहीं नहीं जब कुलदीप को विकेट मिला तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दौड़़कर आए और उन्हें गोद में उठा लिया. रोहित और कुलदीप का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कुलदीप को इससे पहले टेस्ट में आखिरी बार विकेट 3 जनवरी 2019 को सिडनी टेस्ट मैच के दौरान मिला था. वैसे, कुलदीप को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कोई सफलता नहीं मिल पाई थी.More Related News