
Ind vs Eng: कुछ यह बदलाव ग्लेन मैक्ग्रा मेरी गेंदबाजी में लेकर आए, मेंटोर की तारीफ पर खुश हुए प्रसिद्ध कृष्णा
NDTV India
Ind vs Eng 1st ODI: जब इंग्लैंड भारत से मिले 318 रनों का पीछा कर रहा था,तो उसके ओपनर बैर्यस्टो और जेसन रॉय ने प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जमकर धुनायी की. लेकिन इसके बाद जब विराट ने दूसरे स्पेल में उन्हें गेंद थमायी, तो कृष्णा की गेंदों की लंबाई और दिशा में अंतर नजर आया. और मैच खत्म होते-होते वह फेंके 8.1 ओवरों में 1 मेडेन रखते हुए 54 रन देकर 4 विकेट लेने में कामयाब रहे.
इंग्लैंड के खिलाफ करियर के पहले ही वनडे में चार विकेट चटकाकर स्वप्न सरीखी शुरुआत करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का नाम फैंस से लेकर हर मंच पर चर्चा में है. सभी मंचों पर लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं. उनकी बॉलिंग शैली को लेकर चर्चा हो रही है. और आखिर हो भी क्यों न. इस सीमर ने काम ही कुछ ऐसा किया. हालांकि, शुरुआत बहुत ही निराशाजनक हुई थी, जब प्रसिद्ध ने शुरुआती तीन ओवरों में करीब 35 रन लुटा दिए थे, लेकिन दूसरे स्पेल में आए, तो इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए कहर बनकर आए. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और महान सीमर ग्लेन मैक्ग्रा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रसिद्ध कृष्णा को उनके प्रदर्शन के लिए बधायी दी. मैक्ग्रा ने एमआरएफ पेस अकादमी में कृष्णा की गेंदबाजी पर खासा काम किया था. कृष्णा ने एमआरएफ पेस की ओर से साल 2019 में सीए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में प्रशिक्षण लिया था. बहरहाल, प्रसिद्ध कृष्णा मैक्ग्रा से मिले बधाई संदेश से फूले नहीं समा रहे हैंMore Related News