
Ind vs Eng: कुछ ऐसे सचिन ने ईशांत के 100वें टेस्ट पर की तेज गेंदबाज की सराहना
NDTV India
Eng vs Ind: ईशांत ने 11 बार पांच विकेट चटकाये हैं और एक मैच में एक बार 10 विकेट झटके थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को फेंके गये उनके स्पैल के बारे में अब भी भारतीय क्रिकेट जगत चर्चा की जाती है. नेहरा ने कहा, ‘पिछले 18 से 24 महीनों में उनकी गेंद स्टंप के करीब भी बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिये बहुत अच्छी तरह जा रही है और ओवर द स्टंप तो भूल ही जाइये.’
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बुधवार को ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) की उनके 100वें टेस्ट से पहले प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल के सबसे चुनौतीपूर्ण प्रारूप में इतने सारे मैच खेलना किसी भी क्रिकेटर और सबसे ज्यादा एक तेज गेंदबाज के लिये शानदार उपलब्धि है. ईशांत (32 वर्ष) कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच में खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘100 टेस्ट मैच खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिये शानदार उपलब्धि है, विशेषकर एक तेज गेंदबाज के लिये. अंडर-19 के दिनों से आपको खेलते देखा है और आपके पहले टेस्ट में आपके साथ खेला था. टीम इंडिया के लिये आपकी सेवाओं के लिये आप पर गर्व है.'मास्टर बल्लेबाज ने लिखा, ‘सर्वश्रेष्ठ संभव तरीके से सेवा जारी रखिये. आपको इस उपलब्धि के लिये बधाई.'More Related News