IND Vs ENG की सीरीज के बीच 28 साल के Unmukt Chand ने लिया संन्यास, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के थे कप्तान
Zee News
2012 का अंडर 19 वर्ल्ड कप (World Cup) जिताने वाले 28 साल के उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने ट्विटर पर ये जानकारी दी है.
नई दिल्ली: भारत को अपनी कप्तानी में साल 2012 का अंडर 19 वर्ल्ड कप (World Cup) जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) का क्रिकेट करियर बहुत तेजी से गुमनामी के अंधेरे में खो गया. अब उन्होंने 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. o the next innings of my life साल 2012 में अंडर-19 भारतीय टीम क्रिकेट में उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था. इस जीत में बहुत बड़ा हाथ कप्तान का भी था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शतक ठोक कर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. उसके बाद ये खिलाड़ी रातों-रात स्टार बन गया. लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. घरेलू क्रिकेट में भी वो कुछ कमाल नहीं पाए और क्रिकेट के मैदान से बाहर ही दिखाई देने लगे. एक वक्त ऐसा था कि उनमुक्त चंद को भारतीय क्रिकेट के भविष्य माना जाता था, लेकिन ये खिलाड़ी कुछ करने में नाकाम रहा. — Unmukt Chand (@UnmuktChand9)More Related News