IND vs ENG: कभी भीड़ ने कर दी थी टीम इंडिया के स्टार Ishan Kishan की पिटाई, कम लोग जानते हैं ये किस्सा
Zee News
IND vs ENG: भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 56 रनों की शानदार पारी खेली. एक समय ऐसा भी था जब ईशान को एक कार एक्सीडेंट के चलते पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात देकर सीरीज में शानदार वापसी की. भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस मैच में 56 रनों की शानदार पारी खेली. खास बात यह है कि ये ईशान का डेब्यू मैच था. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक कार एक्सीडेंट के चलते ईशान की काफी आलोचना हुई थी. दूसरे टी20 में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन ठोक दिए. इस विस्फोटक पारी के लिए उन्हें अपने पहले ही मैच में 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया. ईशान (Ishan Kishan) की इस पारी के बाद से ही उन्हें भारत का अगला बड़ा स्टार माना जा रहा है.More Related News