
IND VS ENG: 'कप्तान हो तो कोहली जैसा', उनके खिलाड़ियों को कोई धमकाए वो विराट को बर्दाश्त नहीं
Zee News
इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसे खिलाड़ी है जो कभी माफ नहीं करते और उनके खिलाड़ियों को धमकाए उन्हें ये पसंद नहीं है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दूसरे टेस्ट का घमासान बेहद रोमांचक रहा. टीम इंडिया ने मैच की बाजी पलट दी और 151 रनों से इंग्लिश टीम को करारी शिकस्त दी. इंग्लैंड को लॉर्ड्स के मैदान पर हराना भारत के लिए बड़ी सफलता है और पांचवे दिन जिस तरह मेजबान टीम बेबस नजर आई, उसे देखकर हर भारतीय फैन खुश हुआ. इस मुकाबले में कई बार दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से बहस करते नजर आए, इसके अलावा केएल राहुल पर तो शराब की बोतलों के ढक्कन भी फेके गए, लेकिन जिस तरह भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने खिलाड़ियों के लिए खड़े रहे वो काबिले तारीफ है. Crowd threw something on the ground where KL Rahul is standing ! इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के इसी अंदाज पर बड़ा बयान दिया है. Kohli signals KL to throw it out of the groundMore Related News