
IND vs ENG: कप्तानी में Virat Kohli से हो गई ये बड़ी चूक! विराट की वजह से हार की कगार पर खड़ी टीम इंडिया
Zee News
IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से कप्तानी में एक बड़ी गलती हो गई. उन्होंने टीम के सिलेक्शन में एक बड़ी चूक कर दी.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल अभी जारी है. टीम इंडिया मुश्किल में है और सभी नजरें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर टिकी हुई हैं. लेकिन इस मैच में टीम चुनने में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से एक बड़ी चूक हो गई, जिसके चलते भारत ये मैच गंवा भी सकता है. इस मैच में टीम का चयन करने में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से एक बड़ी गलती हो गई है. दरअसल कोहली ने अपनी टीम में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को जगह दी. जबकि इस पूरे ही मैच में अबतक जडेजा कुछ खास नहीं कर पाए हैं. गेंद से जडेजा को अब तक एक भी विकेट नहीं मिल पाया है और बल्ले से भी वो कोई बड़ा कारनामा करने में नाकाम ही रहे हैं. जडेजा को जगह देने का अबतक कोई फायदा नजर नहीं आया है.More Related News