
Ind vs Eng: ईशांत शर्मा ने किया खुलासा कि आखिर उनका टेस्ट करियर क्यों इतना लंबा खिच गया
NDTV India
India vs England: अब तक 99 टेस्ट में 302 विकेट ले चुके ईशांत (Ishant Sharma) सीमित ओवरों की टीम की हिस्सा नहीं है और आईपीएल में भी कुछ सत्र बाहर रहे. क्या इससे भी टेस्ट क्रिकेट में कैरियर लंबा करने में मदद मिली, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मैं इसे अभिशाप में वरदान की तरह लेता हूं. ऐसा नहीं है कि मैं सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलना नहीं चाहता लेकिन जब खेलने का मौका नहीं हो तो सबसे अच्छा है कि अभ्यास जारी रखे.
कपिल देव के बाद सौ टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़े ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने युवा तेज गेंदबाजों को सीख देते हुए खुलासा करते हुए वजह बतायी है कि आखिरकार उनका टेस्ट करियर इतना लंबा खिंचने में सफल रहा. ईशांत ने कहा कि उनका टेस्ट कैरियर इतना लंबा इसलिये ही हो सका कि वह समझते थे कि कप्तान उनसे क्या चाहते हैं. ईशांत (Ishant Sharma) ने बांग्लादेश के खिलाफ 18 वर्ष की उम्र में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. इसके बाद वह अनिल कुंबले (Anil Kumble), महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में खेलेMore Related News