
IND VS ENG: 'इस सीरीज के बाद रिटायर होंगे Cheteshwar Pujara?', पहले टेस्ट में फेल होने के बाद हुए ट्रोल
Zee News
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पारी में बुरी तरह फेल हो गए, उन्होंने महज 4 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है रही है. पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन दिखाया लेकिन दूसरे दिन पूरा खेल ही पलट गया. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 183 रनों पर ऑलआउट हो गई जिसके बाद लग रहा था कि मेहमान टीम काफी बढ़त बना लेगी. लेकिन दूसरे दिन जेम्स एंडरसन ने मैच ही पलट दिया. एंडरसन ने लगातार दो गेंदों पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ANDERSON ON A HAT-TRICK! Its time to give some rest for Pujara and replace the position with Suryakumar Yadav.There is nothing wrong in trying it#ENGvIND Pujara be like: Thank you ra Kohli, now i can hide behind you. I knew it.! Pujara has very less average in England, Vihari would've been better over him. Pujaras strength is against the spin, england is known for seam and swing. Vihari deserves a chance. Score of two best test batsmen of the team - It's not easy to fill the shoes of SRT and Dravid. Questions will be raised now on Pujara's presence in the team and his contribution. पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन पुजारा (Cheteshwar Pujara) के विकेट के बाद पूरा गेम बदल गया. कहां टीम इंडिया ने 97 रनों पर एक विकेट नहीं गंवाया था और फिर 112 रनों पर 4 विकेट खो दिए. Jimmy has two in two! After picking up Pujara for four, he now has the Indian captain Kohli first ball, also nicking behind. SS The Hundred Live blog — Ranjith Kumar.A (@Ranjith5793) — ㅤ (@iThesmoke) — Padmanabhasimha (@ThisIzGSP) 4+0 = 4 — Mr Joshi(@Shubham7Joshi) Rightly so, but what's unfortunate is that none of these questions would be raised on the batsman who got out the very next ball after Pujara.More Related News