
Ind vs Eng: इस वजह से आदिल राशिद को आईपीएल में न बिकने का बिल्कुल भी मलाल नहीं
NDTV India
Ind vs Eng: राशिद ने कहा, ‘नयी गेंद से गेंदबाजी करना मेरे लिये नया नहीं है. मैं पिछले कुछ वर्षों से इस पर काम कर रहा हूं. उम्मीद है कि मैं इस प्रदर्शन को जारी रख सकूंगा. फिर चाहे वह पहले छह ओवर (पावर-प्ले) हो या फिर बीच और आखिरी के ओवर, मैं खुद में सुधार के लिए कड़ी मेहनत करना चाहता हूं.
इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) से अनुबंध नहीं मिलने की कोई निराशा नहीं है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में पहले से ही बड़ी संख्या में स्पिनरों की मौजूदगी के कारण उन्हें चुने जाने की उम्मीद नहीं थी. पिछले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के बाद भी राशिद कभी भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान आकर्षित करने में सफल नहीं रहे और लीग की पिछली नीलामी में भी ऐसा ही हुआ. राशिद (Adil Rashid) ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैं इसे निराशाजनक नहीं कहूंगा, जाहिर है इस लीग से बड़ी संख्या में स्पिनर जुड़े हुए है. भारत के पास स्थानीय स्पिनर भी है , ऐसे में मुझे खुद भी चुने जाने की उम्मीद नहीं थी.'More Related News