IND vs ENG: इस दिग्गज ने Ajinkya Rahane पर साधा निशाना, बता दिया टीम की सबसे बड़ी कमजोरी
Zee News
IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में बहतरीन प्रदर्शन किया है. लेकिन फिर भी एक खिलाड़ी ऐसा है जिसके प्रदर्शन ने सबको परेशान किया है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में 157 रनों से मात दी. इसी के साथ 5 मैच की सीरीज में अब भारत 2-1 से आगे हो गया है. इस जीत के साथ ही विराट कोहली की टीम की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. लेकिन टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की मौजूदा फॉर्म एक चिंता का विषय बना हुआ है. अब एक और दिग्गज ने रहाणे की आलोचना की है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि भारत की गेंदबाजी, विशेष रूप से तेज गेंदबाजी आक्रमण असाधारण है. उन्होंने साथ ही कहा कि भारत की बल्लेबाजी में कुछ कमजोरियां हैं, जो मुख्य रूप से अजिंक्य रहाणे की फॉर्म की ओर इशारा कर रही हैं. हुसैन ने डेली मेल लिए लिखे कॉलम में कहा, 'उनकी बल्लेबाजी में अभी भी कमजोरियां हैं और रहाणे बुरी तरह से खराब दिख रहे हैं. लेकिन उनकी गेंदबाजी, विशेष रूप से तेज गेंदबाजी आक्रमण असाधारण है. जसप्रीत बुमराह मेरे लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बहु-प्रारूप गेंदबाज हैं.'More Related News