
IND vs ENG: इस दिग्गज के बयान ने फैला दी सनसनी! इंग्लैंड की पूरी टीम को कह दिया 'बेवकूफ'
Zee News
IND vs ENG: भारत के खिलाफ हार के बाद इंग्लिश टीम को सभी जगह से खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच एक और दिग्गज ने इंग्लैंड की टीम को खूब खरी-खोटी सुनाई है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड को अपने ही घर में क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स स्टेडियम (Lords Stadium) में 151 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद इंग्लिश टीम को सभी जगह से खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. एक दिग्गज खिलाड़ी ने तो इंग्लैंड की टीम को 'बेवकूफ' तक कह दिया है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) का मानना है कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड अपनी रणनीति में ‘बेवकूफ’ दिखी और उसने भावनाओं को अपने ऊपर हावी होने दिया. लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन की शुरुआत मजबूत स्थिति में करने के बाद भारत के शानदार खेल के कारण इंग्लैंड को 151 रन से हार का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान दोनों टीमें के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी भी हुई और भारत ने अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाकर इन परिस्थितियों का फायदा उठाया जबकि इंग्लैंड की टीम ऐसा करने में नाकाम रही.More Related News