
IND vs ENG: इस खास प्लान के साथ इंग्लैंड को उसी के घर में हराने को तैयार टीम इंडिया, ऐसे की तैयारी
Zee News
IND vs ENG: टीम इंडिया इंग्लैंड की सीरीज से पहले मुख्य पिचों पर प्रैक्टिस कर रही है. 5 मैच की सीरीज 4 अगस्त से शुरू होगी.
नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम ने मंगलवार को यहां डरहम क्रिकेट क्लब में ‘सेंटर विकेट (मुख्य पिच)’ पर अभ्यास किया. कोविड-19 से उबरने के बाद टीम बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में शामिल हुए आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी अन्य खिलाड़ियों के साथ नेट सत्र में भाग लिया. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने बताया कि, ‘टीम इंडिया ने वापस एक साथ आ गई है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने डरहम क्रिकेट क्लब में मुख्य पिच पर अभ्यास किया.’ बीसीसीआई ने टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, उनके कर्नाटक टीम के साथी और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कप्तान कोहली की नेट में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए तस्वीरें साझा की.More Related News