IND vs ENG: इस अंग्रेज ने BCCI के लिए उगला जहर! कहा- IPL की वजह से रद्द कर दी टेस्ट सीरीज
Zee News
IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कोरोना वायरस के चलते रद्द हो गया. जिसके लिए कई इंग्लिश दिग्गज भारतीट टीम और बीसीसीआई की आलोचना कर रहे हैं.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कोरोना वायरस के चलते रद्द हो गया. दरअसल भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और कुछ स्टॉफ सदस्ये कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद ये फैसला लिया गया. इस बात पर कई इंग्लिश दिग्गज भारतीट टीम और बीसीसीआई की आलोचना कर रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन को डर है कि भारत और इंग्लैंड के बीच रद्द हुआ पांचवां टेस्ट मैच टेस्ट क्रिकेट के अंत की शुरुआत हो सकती है. उनका यह भी मानना है कि यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण ने इस मैच को रद्द करने में एक भूमिका निभाई. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही भारतीय टीम में कोरोना की चिंताओं की वजह से रद्द कर दिया गया था.More Related News