
IND vs ENG: इन दो भारतीय खिलाड़ियों के लिए विलेन बने Umesh Yadav! पूरी सीरीज से ही काट दिया पत्ता
Zee News
IND vs ENG: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. इसी के साथ उन्होंने अब टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भिड़ रही है. इस मुकाबले में स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव का प्रदर्शन शानदार रहा. लगभग 10 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे उमेश ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अब टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. लेकिन इसी वजह से कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनकी टेंशन उमेश की वजह से बढ़ गई है. उमेश यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए. खास बात ये रही कि उसमें एक विकेट इंग्लिश कप्तान जो रूट का भी था. रूट अभी तक इस सीरीज में लगातार 3 शतक ठोक चुके हैं. लेकिन इस मैच में यादव के आगे उनकी एक ना चली. इसी के साथ लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे यादव ने अब अपनी जगह को एकदम पक्का कर लिया है.More Related News