
IND vs ENG: इन दो दिग्गजों को एक और चूक पड़ेगी भारी! अब नहीं चला बल्ला तो होगी टीम से छुट्टी
Zee News
IND vs ENG: टीम इंडिया आज से 5 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड का सामना करने वाली है. इस टेस्ट में सभी नजरें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर होंगी.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई बार टीम इंडिया को बड़े-बड़े मैचों में जीत दिलाई है. ये दोनों ही खिलाड़ी दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है जिसके चलते इन दोनों पर ही सवाल उठाए जाते हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीमित ओवर क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज हैं. लेकिन जब बात टेस्ट क्रिकेट की आती है तो रोहित का प्रदर्शन थोड़ा निराश करता है. खासकर विदेश में तो रोहित का बल्ला अब तक कुछ कमाल दिखाने में नाकाम रहा है. रोहित ने अभी तक विदेशी जमीन पर कुल 6 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं और वो अब तक कोई भी शतक लगाने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा नजरें उन्हीं के ऊपर टिकी होंगी.More Related News