IND VS ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले चोटिल हुए Ishant Sharma, सीधे हाथ की दो अंगुलियों में आए टांके
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) चोटिल हो गए हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल के दौरान उन्हें ये चोट लगी है.
नई दिल्ली: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) चोटिल हो गए. दरअसल मैच के दौरान इंशात ने सीधे हाथ की दो अंगुलियों में चोट लग गई थी. उनकी सर्जरी कर दी गई है जिस वजह से उनके टांके आए हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले वो पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सीनियर पदाधिकारी ने कहा, ‘इशांत के सीधे हाथ की मध्य और चौथी अंगुली में कई टांके लगे हैं. हालांकि, इशांत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. अगले दिन 10 दिन में टांके खुल जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिलहाल छह हफ्ते का समय बचा है. ऐसे में वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे’.More Related News