IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारत के हिस्से आई हार, हरमनप्रीत का फॉर्म बना परेशानी
ABP News
IND Vs ENG Women: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारत को पहले टी20 में भी हार का सामना करना पड़ा.
IND Vs ENG Women: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की महिला टीम ने यहां काउंटी ग्राउंड में खेले गए बारिश से बाधित पहले टी20 मुकाबले में भारत को 18 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन भारतीय कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नताली स्काइवर के 27 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रनों की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 8.4 ओवर में तीन विकेट पर 54 रन बनाए थे कि तभी बारिश आ गई और मुकाबला फिर शुरू नहीं हो सका. मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस नियम के तहत निकला, जिसमें भारतीय टीम 18 रनों से पीछे रहने के कारण मुकाबला हार गई.More Related News