IND VS ENG: इंग्लैंड के इस दिग्गज ने अपनी टीम की खेल भावना पर उठाए सवाल, टीम इंडिया को बताया शेर
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जबर्दस्त जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया की इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डेविड लॉयड ने तारीफ की है. वहीं इंग्लैंड की टीम को खेल भावना में सुधार करने की सलाह दी है.
लंदन: टीम इंडिया और इंंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. चौथे मैच में मेजबान को 157 रनों से मात देकर भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे हैं. ओवल के मैदान पर विराट सेना के प्रदर्शन की हर कोई सराहना कर रहा है. वहीं अब हर किसी की नजरें पांचवे टेस्ट पर है. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डेविड लॉयड का कहना है कि अगर इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बराबर करना चाहता है तो उसे अपने प्रदर्शन और टीम भावना में सुधार करना होगा. लॉयड ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘जिस तरह इन्होंने लॉर्ड्स में हार के बाद मजबूत तरीके से हेडिंग्ले में वापसी की थी, उन्हें दोबारा ऐसा करना होगा. इन्हें अपने प्रदर्शन और टीम भावना में सुधार करना होगा. जब भारत कॉर्नर होता है तो वह शेर की तरह हो जाता है लेकिन इंग्लैंड ऐसा नहीं हो पाता’.More Related News