![IND Vs ENG: आर अश्विन का ओवल टेस्ट खेलना तय नहीं है, Playing 11 में रवींद्र जडेजा की जगह कंफर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/0a7429789861b0cfb043a5eb1d675a23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IND Vs ENG: आर अश्विन का ओवल टेस्ट खेलना तय नहीं है, Playing 11 में रवींद्र जडेजा की जगह कंफर्म
ABP News
India Vs England: आर अश्विन को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो गेंदबाज होने के बावजूद टीम में जगह नहीं मिल रही है. जडेजा के फिट होने की वजह से ओवल में भी अश्विन का खेलना तय नहीं है.
IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में आज से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. दुनिया के नंबर टू गेंदबाज आर अश्विन का चौथे टेस्ट में भी टीम में जगह मिलना तय नहीं है. टीम इंडिया की ओर से कहा गया है कि अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला मैच से ठीक पहले किया जाएगा. भारतीय टीम ने जानकारी दी है कि रवींद्र जडेजा पूरी तरह से फिट हैं. पिछले तीन मैचों की तरह से जडेजा का ओवल टेस्ट में खेलना भी लगभग तय है. गेंदबाजी कोच अरुण ने कहा, "जडेजा का जो स्कैन किया गया है वो आम एहतियात स्कैन है. उन्होंने अस्पताल की ड्रेस पहनकर फोटो ली, जिससे यह बड़ा मामला दिखा. जडेजा फिट हैं."More Related News