
IND vs ENG: आने वाले मैचों में Playing 11 से कटेगा पंत का पत्ता? कप्तान कोहली ने खुद किया साफ
Zee News
IND vs ENG: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय से फ्लॉप चल रहे हैं. ऐसे में उन्हें लगातार टीम से बाहर करने की मांग की जा रही है.
नई दिल्ली: जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को लीड्स टेस्ट मैच में पारी और 76 रनों से करारी मात दी. इस मैच में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते भारत को हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के पूरे दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में आने वाले मैचों उनकी जगह को लेकर कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को विकेटकीपर ऋषभ पंत का समर्थन करते हुए कहा कि टीम प्रबंधन इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बची हुई सीरीज में बल्लेबाजी के लिए उन्हें पूरा मौका देगा. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीनों मैचों में खेलने वाले 23 साल के पंत का बल्ला अब तक नहीं चला है. वह नाटिघंम में 25, लार्ड्स में 37 और 22 रन, वहीं लीड्स में दो और एक रन ही बना सके हैं जिससे उन्होंने कुल 84 रन बनाए हैं.More Related News