IND VS ENG: आउट होने के बाद Jasprit Bumrah से लड़ने लगे James Anderson, गुस्से में ऐसे बौखलाए, Video Viral
Zee News
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. स्टंप्स होने के बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (James Anderson) भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर भड़कते हुए दिखाई दिए.
नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कड़ी टक्कर जारी है. दोनों टीमें एक दूसरे पर भारी पड़ रही हैं, ऐसे में खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए जोश से भरे हुए हैं और इसी जोश में कई बार देखा गया कि प्लेयर्स मैच के दौरान भड़क उठे. पहले मैच में देखा गया था कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों के साथ भिड़ते नजर आए थे. वहीं इस बार ऐसी ही हरकत इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने की. Anderson vs Bumrah. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और एंडरसन बल्लेबाजी कर रहे थे और इंग्लैंड के 9 विकेट गिर गए थे. तीसरे दिन का खेल खत्म ही होने वाला था. — Simran (@CowCorner9)More Related News