![IND vs ENG: आउट होने के बाद आग बबूला हुए Virat Kohli! गुस्से में किसे मार दिया मुक्का?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/05/915502-anger-virat.jpg)
IND vs ENG: आउट होने के बाद आग बबूला हुए Virat Kohli! गुस्से में किसे मार दिया मुक्का?
Zee News
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भी विराट कोहली एक अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए. जिसके बाद विराट को काफी गुस्से में देखा गया.
नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भिड़ रही है. इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज शानदार खेल दिखा रहे हैं. लेकिन बाकी मैचों की तरह इस मैच में भी भारतीय कप्तान विराट कोहली एक अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए. जिसके बाद कप्तान ने ड्रेसिंग रूम में जाकर अपना गुस्सा निकाला. Virat Kohli, come back soon King. चौथे दिन के पहले सेशन में भारत को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब विराट कोहली मोइन अली की गेंद पर आउट हो गए. विराट और उनके फैंस उनसे 71वें शतक की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन वो 44 रन बनाकर आउट हो गए. इसी के साथ करोड़ों फैंस की उम्मीदों को एक बार फिर से झटका लगा. — Neelabh (@CricNeelabh)More Related News