IND VS ENG: 'अश्विन को बाहर कर सकते हो तो Ajinkya Rahane को क्यों नहीं', खराब प्रदर्शन के बाद बुरा फंसे उपकप्तान
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 4 रन बनाकर रन आउट हो गए. उनके इस प्रदर्शन के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर रही थीं. खेल के पहले दिन इंग्लिश टीम को 183 रनों पर ऑलआउट कर टीम का मनोबल आसमान पर था लेकिन मैच के दूसरे दिन सब उलट गया. 97 पर बिना किसी विकेट के खेल रही टीम इंडिया ने 112 रनों तक 4 विकेट गंवा दिए. हालांकि इसके बाद खराब रोशनी और बारिश की वजह से खेल आगे नहीं बढ़ सका.लेकिन जिस तरह टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी एक के बाद एक पवेलियन जाते रहे, इसको देख फैंस भड़क गए और सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला. If Ashwin can be dropped from time even after some good performances, why is that rule not applicable to Pujara and Rahane? I can see people here bashing Kohli & Rahane left-right-centre but not saying a single word against Pujara But rahane ka wicket ?? 1 baar bach chuka tha run out hi but still risky run lene ka try kar rhe atleast thoda ruk jaao yr 2 wickets gyi thi back to back Rahane’s running between the wickets this innings Absolutely senseless running between the wickets by Rahane after surviving a run out chance earlier. Rahane and useless runouts. A story better than a great tragedy movie Rahane involved in first innings runout, we know what's coming in 2nd innings पुजारा (Cheteshwar Pujara) और विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे थे कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम का जिम्मा संभालेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारत के टेस्ट टीम के उपकप्तान 5 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इससे पहले वो एक बार रन आउट होते होते बचे थे, ऐसे में उसके बाद टीम की ऐसी स्थिति में रहाणे ने जिस तरह का खेल दिखाया, उसके चलते फैंस का गुस्सा जमकर निकल रहा है. Both have been below average since 2018 Such fake people these! — (@itsKabir16) — Sean (@SBcric) — Makarand Waingankar (@wmakarand) — Abdullah Hammad (@abdullahhammad4) — Cricket lover (@Cricket18_17)More Related News