
IND vs ENG: 'अपने घमंड को जेब में डाल लो', लगातार फ्लॉप हो रहे कोहली पर बुरी तरह भड़का ये दिग्गज
Zee News
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे हैं. जिसके बाद उनकी सब जगह आलोचना हो रही है.
नई दिल्ली: मेजबान इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में करारी मात देने वाली टीम इंडिया अब लीड्स के हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट में अंग्रेजों का सामना कर रही है. लंबे समय के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहली बार टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन भारत की शुरुआत काफी खराब रही और टीम इंडिया सिर्फ 78 रन बनाकर आउट हो गई. इतना ही नहीं कोहली का बल्ला एक बार फिर से फ्लॉप रहा. बाकी टेस्ट मैचों की तरह विराट कोहली की खराब फॉर्म ने तीसरे टेस्ट में भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. कोहली इस मैच में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. इस पूरी सीरीज में कोहली की बेस्ट पारी 42 रन की रही है. कोहली को इस मैच में एक बार फिर उनके जानी दुश्मन जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया.More Related News