IND VS ENG: अपनी जिद के आगे टीम इंडिया का बड़ा नुकसान कर बैठे Rohit Sharma, हाथ से फिसल सकता है मैच
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी गलती की वजह से टीम इंडिया का बड़ा नुकसान कर बैठे.
नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की मुसीबतें बढ़ गई है. मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे दिन जहां कोई बल्लेबाज नहीं चल वहीं तीसरे दिन गेंदबाजों ने खेल बिगाड़ दिया और इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बना डाले. A Trap by Mark Wood & England in which Rohit Sharma fall. Short Ball, he pulls his and it was a six, now 3 fielders at the boundary line, again a short ball and he edges hit. Same story of getting out after getting set continues.. This will go down as an irresponsible shot Now is going to trend for that Hook shot! I can say brilliant captaincy to remove Rohit Sharma doesn't know how to duck a bouncer..... That’s what you call as ‘throwing away your wicket’ almost every single time. He needs to value his own wicket first. wicket has suddenly lifted England. That small lead now looking big! खेले के चौथे दिन भारतीय टीम ने बड़े जोश में दूसरी पारी की शुरुआत की और रोहित- केएल राहुल के साथ क्रीज पर उतरे. केएल के जल्दी आउट होने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि हिटमैन कुछ कमाल करेंगे, लेकिन अपनी जिद के कारण उन्होंने टीम का नुकसान करा दिया. — — Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) — Vimal ) — Rockz (@akramrockz055) — (@Kislay_21) — Vinoth Devakumar (@ImVinothDeva) — R P )More Related News