IND vs ENG: अपनी इस जिद्द पर अड़े हैं विराट कोहली, शर्मनाक हार के बाद भी नहीं ले रहे सबक
Zee News
IND vs ENG: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में एक करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन फिर भी विराट कोहली अपनी एक जिद्द पर अड़े हुए हैं.
नई दिल्ली: जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को लीड्स टेस्ट मैच में पारी और 76 रनों से करारी मात दी. इस मैच में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते भारत को हार झेलनी पड़ी. इस मैच में हार के बाद लगातार बड़े-बड़े दिग्गज कह रहे हैं कि अगले टेस्ट में भारत को एक अतिरिक्त बल्लेबाज टीम में शामिल करना चाहिए. लेकिन इस बात को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्लान कुछ और ही है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी के धराशाही होने के बाद ओवल में चौथे टेस्ट में एक अतिरिक्त बल्लेबाज और एक गेंदबाज कम खेलने के सुझावों को ठुकरा दिया है. भारत शनिवार को मैच एक पारी और 76 रन से हार गया. यह बड़ी हार मुख्य रूप से पहली पारी में बल्ले से खराब प्रदर्शन के कारण हुई, क्योंकि भारतीय टीम 78 रन पर आउट हो गई थी. चौथे दिन शनिवार को, शीर्ष क्रम से शानदार शुरूआत के बाद भारतीय निचला मध्य क्रम फिर से तेजी से गिरते हुए देखा गया.More Related News