IND Vs ENG: अगले साल इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, रिपोर्ट में हुआ दावा
ABP News
India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज के नतीजे की तस्वीर साफ नहीं है. दोनों देशों के बीच हालांकि एक और टेस्ट खेलने की बात सामने आई है.
IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कोरोना वायरस के खतरे की वजह से रद्द कर दिया गया. इस मैच के दोबारा आयोजन को लेकर पिछले 15 दिन में कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं. नई रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल एकमात्र टेस्ट खेलने के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा कर सकती है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल एक टेस्ट खेलने का दावा किया गया है. यह एक टेस्ट मैच ओल्ड ट्रेफोर्ड में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के बदले खेला जाएगा जो भारतीय टीम के सहायक फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रद्द हो गया था.
More Related News